Top News
Next Story
Newszop

सोनीपत: किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद, केस दर्ज

Send Push

सोनीपत, 21 अक्टूबर . सोनीपत में प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध होने

के बावजूद अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया जा रहा है. पुलिस ने कुंडली क्षेत्र में

एक किराना दुकान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए. दुकानदार रमन, बिना

लाइसेंस के पटाखे बेच रहा था. पुलिस ने पटाखों को जब्त कर केस दर्ज किया और मामले की

जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी कुंडली में अवैध पटाखों की बरामदगी हो चुकी है.

कुंडली थाना के एक सब-इंस्पेक्टर और उनकी टीम प्याऊ मनियारी

क्षेत्र में गश्त पर थी. इस दौरान सूचना मिली कि प्याऊ मनियारी स्थित रमन के किराना

स्टोर में अवैध पटाखे रखे गए हैं. पुलिस ने मौके पर छापा मारा और दुकान के दूसरे मंजिल

पर एक कमरे में बड़ी मात्रा में पटाखे पाए. जब्त पटाखों में 19 डिब्बी चकरी, 12 डिब्बी बिजली बम, 35 डिब्बी

बिजली चकरी, 1 पैकेट मुर्गा छाप लड़ी, 43 डिब्बी कलर स्पार्कल, 8 डिब्बे विशाल कलर

स्पार्कल, 6 डिब्बी राक पेंसिल, 7 डिब्बी 100 केएमवी वाली लड़ी, 28 डिब्बी परी स्पार्कल,

10 डिब्बे बिजली क्रैकर्स, और 35 डिब्बी लड़ी बम शामिल हैं. रमन कोई लाइसेंस या परमिट

प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत

मामला दर्ज किया है.

—————

परवाना

Loving Newspoint? Download the app now