बीजापुर, 21 मई . छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के बाेटेर इलाके में बुधवार सुबह मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पोलित ब्यूरो के शीर्ष सदस्य डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू सहित अब तक 26 नक्सलियों को मार गिराया है. कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है. मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के एक जवान बलिदान हुआ.
नक्सल विराेधी अभियान में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ के जवान शामिल हैं. नक्सलियों के खिलाफ मिली इस सबसे बड़ी सफलता पर छत्तीसगढ़ गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि नारायणपुर, बीजापुर के संयुक्त क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है. विजय शर्मा ने बताया कि पिछले कई घंटे से ऑपरेशन चल रहा था. मुठभेड़ में 26 बड़े नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस बल का एक जवान मुठभेड़ में बलिदान हुआ है जबकि एक जवान घायल है लेकिन वह खतरे से बाहर है. गृहमंत्री ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बल के जवानों को बधाई दी है.
—————
/ राकेश पांडे
You may also like
राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश ने भरपाया कहर, कई उड़ानें भी प्रभावित...
4,6,6,4... नमन धीर-सूर्यकुमार यादव ने मुकेश कुमार की उड़ाई धज्जियां, एक ओवर में ही कूट डाले 27 रन
इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में सवार थे 200 से ज्यादा यात्री और मच गया हड़कंप, मांगने लगे जान बचने की दुआ...
झारखंड की कांग्रेस विधायक के नाम चार वोटर आईडी और दो पैन कार्ड, सदस्यता रद्द करने की मांग
जूनियर शूटिंग विश्व कप: कनक ने दोहरी ओलंपियन को हराकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाया