Next Story
Newszop

राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे धमतरी, कलेक्टर-एसपी ने किया स्वागत

Send Push

image

धमतरी, 28 मई . राज्यपाल रमेन डेका बुधवार दोपहर धमतरी पहुंचे. मुजगहन स्थित विश्राम गृह में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने राज्यपाल की अगुवाई की और पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया. इस दौरान एसपी सूरज सिंह परिहार और जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं.

राज्यपाल डेका करीब डेढ़ घंटे जिले में रहे और उन्होंने कलेक्टर सहित अधिकारियों से जिले में शासकीय योजनाओं विशेषकर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली. उन्होंने सभी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश कलेक्टर को दिए. राज्यपाल ने कहा कि योजनाओं के पात्र कोई भी हितग्राही लाभान्वित होने से न छूटे. श्री डेका ने जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी भी एसपी से ली. उन्होंने जिलेवासियों की सुरक्षा के साथ उनकी संपत्तियों की रक्षा के लिए सभी संभव कार्रवाई करने को कहा है.

राज्यपाल ने जिले में चल रहे सुशासन तिहार के बारे में भी कलेक्टर से जानकारी ली. उन्होंने जिले में अभियान के दौरान मिले आवेदनों और उनके निराकरण की जानकारी भी कलेक्टर से ली. कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि पूरे अभियान में जिले में दो लाख 27 हज़ार से अधिक आवेदन मिले थे. ज्यादातर आवेदन मांगो से संबंधित है. कलेक्टर ने बताया कि अभी तक 99 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है और जिले में समाधान शिविर लगाकर लोगों को इसकी जानकारी भी दी जा रही है. कलेक्टर ने यह भी बताया कि सुशासन तिहार में मिले आवेदनों के निराकरण में धमतरी जिला राज्य में पहले स्थान पर है. राज्यपाल डेका ने इस पर प्रसन्नता जताई.

राज्यपाल से महापौर रामू रोहरा ने की मुलाकात

संक्षिप्त प्रवास पर धमतरी पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका से महापौर रामू रोहरा ने भी सौजन्य भेंट की. विश्राम गृह पहुंचकर महापौर ने राज्यपाल से धमतरी नगर विकास पर चर्चा की और आगामी विकास योजनाओं के बारे में बताया. राज्यपाल ने अभी चल रहे सुशासन तिहार के बारे में भी फीडबैक लिया. महापौर रामू रोहरा ने बताया कि धमतरी नगर में मिले आवेदनों में से लगभग 99 प्रतिशत का निराकरण किया जा चुका है. बाकी आवेदनों पर कार्रवाई कर स्वीकृति आदि औपचारिकताओं के लिए राज्यस्तरीय कार्यालयों को भेजा गया है.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now