मुरादाबाद, 22 मई . स्वदेशी जागरण मंच एवं जिले के विभिन्न व्यापार मंडलों के तत्वावधान में तुर्की और अजरबैजान के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन इंपीरियल तिराहे पर किया गया. विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने तुर्की एवं अजरबैजान के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर दोनों देशों के विरोध में नारेबाजी की.
स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि जिस प्रकार युद्ध में तुर्की और अज़रबैजान ने पाकिस्तान की मदद की है, हम संकल्प लेते हैं कि इन देशों का संपूर्ण रूप से आर्थिक बहिष्कार किया जाएगा. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के हरीश भसीन ने कहा कि यह हमारे व्यापारियों का संकल्प है कि तुर्की के साथ कोई भी व्यापार नहीं किया जाएगा. जो हमारे देश का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं.
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक कपिल नारंग ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर भारतीय वायु सेना द्वारा एयर स्ट्राइक की गई. उसमें मारे गए आतंकवादियों को शहीद बताया गया. पूरे देश के अंदर भारत के प्रमुख व्यापारिक संगठनों से इन दोनों देश के साथ व्यापार का बहिष्कार करने का आह्वान करते हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशांत शर्मा, हिमांशु मेहरा, डॉ. एके अग्रवाल, विपिन भट्ट, नीरज सोलंकी, प्रदीप शर्मा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से दीपक अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, सचिन वर्मा, सुरेंद्रनाथ, राहुल खन्ना, यू पी आद्योग व्यापार मंडल से हरीश भसीन, व्यापारी सुरक्षा फोरम से विजय मदान, अमित अग्रवाल, कौशल टंडन, संजीव गुप्ता, मयूर भाटिया, गुरप्रीत सिंह दुआ, कुशल टंडन आदि रहे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
भारत-पाक सीमा पर तनाव से नैनीताल में इस माह पर्यटकाें की कम हुई आवाजाही
सफ़ेद बालों से परेशान? बस 7 दिन में दिखेगा असर इस चमत्कारी नुस्खे का!
ताशकंद में बड़े मंच पर सामने आई पाकिस्तान की सच्चाई, फोन खरीदने के लिए कम पड़ जाती है सैलरी
पानीपुरी सिर्फ स्वाद नहीं, इलाज भी है! जानिए कौनसे 2 रोगों में है रामबाण!
Leela Hotel IPO: विदेशों में भी खुलेंगे लीला होटल, ब्रुकफील्ड का प्लान जान लीजिए