पूर्वी सिंहभूम, 29 अप्रैल( हि.स.). जिले के बंगाल सीमा से सटे कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पंचायत मंडप के समीप मंगलवार की दोपहर को बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान कांकू गांव निवासी संदीप सिंह (30) के रूप में हुई है. घायल युवक पश्चिम बंगाल के बोरो थाना क्षेत्र के हेंसला गांव का रहने वाला है, जो संदीप का रिश्तेदार है.
संदीप सिंह जमशेदपुर में मजदूरी करता था और पत्नी तथा तीन वर्षीय बेटे के साथ मामा के घर हेंसला में रहता था. वह मंगलवार को जमशेदपुर से बस से काटिन चौक तक आया था, जहां उसका रिश्तेदार उसे बाइक से लेने पहुंचा. दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी बंगाल की ओर से ओड़िया पंचायत स्थित एक क्रशर प्लांट में गिट्टी लाने आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इससे संदीप सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके दोनों पैर की हड्डियां टूट गई हैं.
पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों ने आरोपित वाहन चालक की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कमलपुर थाना प्रभारी के अनुसार हाईवा को जब्त किया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
Akshaya Tritiya to Be Celebrated on Wednesday with Auspicious Alignments; Weddings to Surge Across Rajasthan
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
शेयर बाजार आज: शेयर बाजार की शुरुआत सपाट, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में
Nandamuri Balakrishna को मिला पद्म भूषण, लेकिन फैंस ने उठाए सवाल