रॉबर्ट वाड्रा मामले में सरकार का नहीं है कोई लेना-देना, नहीं है कांग्रेस को कानून में विश्वास
गांव पहरावर स्थित गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, 11 लाख गौशाला को देने की घोषणा
रोहतक, 20 अप्रैल . प्रदेश के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में ऐसा समय भी था, जब गौशालाओं के लिए मात्र दो करोड़ रुपये ही बजट था, लेकिन भाजपा सरकार ने इस बजट को दो करोड़ से बढ़ाकर पांच सौ करोड़ कर दिया, मुख्यमंत्री नायब सैनी का यह ऐतिहासिक कार्य है, जिसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि गायों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से कृत संकल्प है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अपनी जमीन पूरी तरह से खो चुकी है और अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा मामले में सरकार का नहीं है कोई लेना-देना नहीं है और इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जो प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि कांग्रेस को कानून में विश्वास नहीं है.
रविवार को कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गांव पहरावर में आयोजित गौशाला नन्दिनी धाम के 36 वें स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें जननी मां की तरह गउ माता की भी सेवा करनी चाहिए, गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है और गौ माता, मातृत्व, उर्वरता और समृद्धि का प्रतीक है. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा मामले को लेकर सरकार पर बेवजह दोषा रोपण कर रही है, जबकि रॉबर्ट वाड्रा मामला कानूनी प्रक्रिया के तहत चल रहा है. इसमें केंद्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं है, कांग्रेस बौखला चुकी है क्योंकि वह देश में अपनी जमीन खो चुकी है. उन्होंने देश में एक साथ चुनाव करने की बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा की 1980 में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा एक देश, एक चुनाव की बात कही थी जबकि केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में इसी विषय को लेकर एक कमेटी बनाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट में कहा गया हैै कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ देश का 140 करोड़ जनमानस देश में एक साथ चुनाव चाहता है, इससे देश में विकास का रास्ता खुलेगा और धन की भी बचत होगी.
/ अनिल
You may also like
Apple Warning: Install iOS 18.4.1 Now to Prevent Hackers from Exploiting CoreAudio and RPAC Flaws
बेहद चमत्कारी है सुखदेव माता का मंदिर, लकवा रोगी भी चलने लगता है, भरती है निसंतानों की गोद ∘∘
लगातार हार के बावजूद सीएसके के लिए धोनी इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं?
अब अमेरिका जाना हुआ सस्ता, 10-15 फीसदी तक कम हो गया किराया, ट्रंप की पॉलिसी या कुछ और है वजह?
आंधी, बारिश और हीटवेव…UP-MP और राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ हीटवेव का अलर्ट, IMD की चेतावनी..