नई दिल्ली, 15 अप्रैल . राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर करीब 75.6 करोड़ रुपये मूल्य की 7.56 किलोग्राम कोकीन जब्त करने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण अभियान में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई ने 14 अप्रैल को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर दुबई से आने वाले एक भारतीय नागरिक को रोका. यात्री के बैगेज की गहन जांच के बाद पांच खाली हैंडबैग यानी पर्स पाए गए. इन पांच बैगों की भीतरी परतों को काटने पर 7.56 किलोग्राम वजन के सफेद पाउडर के 10 पैकेट छिपे पाए गए.
राजस्व खुफिया निदेशालय ने इस पाउडर को जांच के लिए भेजा तो कोकीन की पुष्टि हुई. बरामद कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 75.6 करोड़ रुपये कीमत आंकी गई है. इसके बाद पकड़े गए व्यक्ति को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. डीआरआई तस्करी ऑपरेशन में शामिल किसी भी संभावित नेटवर्क की पहचान करने के लिए आगे की जांच कर रहा है.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
यूपी में प्रेमी युगल के शव की बरामदगी: संदिग्ध आत्महत्या की आशंका
आम के पेड़ की फसल बढ़ाने के लिए प्रभावी दवा
Unnao में तांत्रिक द्वारा महिला से दुष्कर्म की घटना, आरोपी गिरफ्तार
18 अप्रैल को एक शुभ और एक अशुभ योग बनने से बदलेगी इन राशियों की किस्मत
Good Friday 2025 Quotes, Images: दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है... इन संदेशों के जरिए करें ईसा मसीह को याद!