रांची, 17 अप्रैल .
राजधानी रांची में नगर निगम ने अवैध जल संयोजन पर अंकुश लगाने के लिए अवैध जार वाटर बॉटलिंग प्लांटों पर शिकंजा कसते हुए गुरुवार को सात संचालकों को नोटिस दिया है. निगम ने इस अवैध जार वाटर बॉटलिंग प्लांट संचालकों से नोटिस देकर सात दिनों में संबंधित दस्तानवेज निगम कार्यालय में जमा करने को कहा है. इस संबंध में निगम की ओर से कहा गया है कि यइ इन अवैध बॉटलिंग प्लांटों की ओर से सही दस्तावेज नहीं दिखाया गया तो इनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए इन प्लांटों को सील कर दिया जाएगा.
वहीं निगम की टीम ने वार्ड संख्या 42 के बिरसा चौक इलाके के सात सात जल संयोजन की जांच की और उन्हें नोटिस थमाया. निगम की टीम ने जिन प्लांट संचालाकों को नोटिस दिया है उनमें रानी कुमारी, सुशील देवी, अशोक कुमार, राजेश्वोरी, गणेश कुमार सिंह, सूरज यादव और पूनम देवी का नाम शामिल है.
उल्लेखनीय है कि निगम की ओर से बुधवार को कुल 18 अवैध जल संयोजन और वाटर बॉटलिंग प्लांवट संचालकों को नोटिस दिया गया था.
निगम ने राजधानी रांची में अवैध जल संयोजन पर अंकुश लगाने के लिए दो धावा दल का गठन किया है. पहला धावा दल रांची के वार्ड संख्या एक से 27 और दूसरी धावा दल की टीम वार्ड संख्या 28 से 53 में अभियान चलाएगी. यह जानकारी गुरुवार को नगर निगम ने दी.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
आज के इंजीनियरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है राजस्थान का जलमहल, वीडियो में जानिए पानी के बीचो-बीच कैसे किया गया निर्माण ?
प्रधानमंत्री 21 अप्रैल को लोक सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
दो सगे भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत ,मचा कोहराम
हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा
उमरियाः नेशनल हाईवे में कार की डिक्की में मिला युवक का जला हुआ शव