जींद, 23 मई . रघु नगर स्थित फर्नीचर दुकान में शुक्रवार काे आग लगने से लाखों रुपये का फर्नीचर सामान व मशीनें जल गई. आग की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाडियों में मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. फैक्टरी में आग कैसे लगी इसका खुलासा नही हो पाया है. आग से शॉप मालिक को लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
रघुनगर में बनी फर्नीचर शॉप में शुक्रवार को आसपास के लोगों ने आग की लपटें उठती दिखाई दी. आसपास मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार फैलती चली गई. जिस पर आग की सूचना फायर बिगे्रड को दी. आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाडियां मौके पर पहुंच गई और आसपास मौजूद लोगों की सहायता से कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. जब तक फैक्टरी में रखे काफी संख्या में बैड, सोफे, मेज अन्य सामान, फर्नीचर तैयार करने में प्रयोग होने वाली लकड़ी, मशीनें जल कर राख हो चुकी थी. शॉप मालिक प्रमोद ने बताया कि शाम को वह दुकान बंद कर घर गया था. शुक्रवार को आग की सूचना मिली. फैक्टरी में लगभग दस लाख रुपये का माल तैयार था. जोकि जलकर राख हो गया.
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
जर्मनी के हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर अचानक यात्रियों पर चाकू से किया गया हमला, 12 से ज्यादा यात्री घायल...
महिला ने 10 इंच का पिज्जा ऑर्डर किया, जब नापा तो निकला छोटा!
नीम करोली बाबा: जीवन के महत्वपूर्ण सबक और उनकी शिक्षाएं
Vivo T3x 5G: किफायती स्मार्टफोन की नई पेशकश
पाकिस्तान ने न्यूयॉर्क का ऐतिहासिक रूजवेल्ट होटल किराए पर दिया