बलरामपुर, 3 मई . युवक के साथ मारपीट करने के साथ ही मारकर गंभीर हालत में फेंकने के मामले में जिले के राजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम लाऊ घुटरापारा निवासी 35 वर्षीय ओमप्रकाश यादव उर्फ जीतू व 32 वर्षीय दिनेश यादव को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार ग्राम लाऊ निवासी 55 वर्षीय विगन यादव आ. स्व. रामवरत यादव ने थाने में आकर सूचना दी थी कि 10 फरवरी की शाम 6 बजे उमेश यादव घर से निकला था लेकिन वह रातभर घर नहीं लौटा.
11 फरवरी को सूचना मिली कि ग्राम भदार में उमेश यादव को लोगों ने मारकर फेंक दिया है. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो उमेश की सांस चल रही थी लेकिन वह बेहोश था. युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में एसपी वैभव बैंकर द्वारा जांच के निर्देश दिए गए थे. एसपी के निर्देश पर एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी, एसडीओपी कुसमी इमानुएल लकडा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी. इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दिनेश यादव और ओमप्रकाश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह, सउनि प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र ध्रुव, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, लखेश्वर पैकरा, अमृत सिंह, नरेश तिर्की, सुनील तिर्की तथा सैनिक संजय यादव सक्रिय रहे.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
Health: कर रहे हैं आम का सेवन तो इन 5 संकेतों से जानें कि आपके आम नेचुरली पके हैं या कैमिकल्स से पकाए गए हैं?
अगर आप भी इस पत्ते का करते हैं सेवन तो इस खबर को Ignore न करें 〥
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- मणिपुर में नहीं रुकी हिंसा, प्रधानमंत्री राजधर्म निभाने में नाकाम
.नसों की ब्लॉकेज से बचनाहै तो खाएँ ऐसी डाइट 〥
राजस्व वादों का हो समयबद्ध निस्तारण : मुख्यमंत्री