कौशांबी, 28 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आज खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से पांच महिलाओं की दबकर मौत हो गई. तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने पांच-पांच लाख रुपये की राहत राशि देने की घाेषणा की है.
बताया गया है कि कोखराज थाना क्षेत्र स्थित टिकर डीह गांव की महिलाएं संगीता (35), ममता (32), कचहरी (35) और मइयादीन की बेटी उमा उर्फ सुमन (14) व मूलचंद की पुत्री (16) सरकारी तालाब से मिट्टी लेने गई थीं. इसी दौरान टीला ढह गया और वे उसके नीचे दब गईं. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और परिजन वहां पहुंचे. मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं और लड़कियों को बाहर निकाला गया. तब तक उनमें से पांच की मौत हो चुकी थी. घायल सपना, सुग्गन और मैना को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम सिराथू अरुण कुमार, भरवारी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र राय पुलिस टीम के साथ पहुंचे. एसडीएम ने बताया कि महिलाएं घरेलू कार्य के लिए मिट्टी खोदने यहां आई थीं. टीला ढहने से मिट्टी के नीचे दबकर पांच महिलाओं की मौत हो गई, जिसमें दो किशोरियां भी शामिल हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
कराची बेकरी हैदराबाद में तोड़फोड़, जमकर बवाल, जानें सिंधी परिवार के इस भारतीय ब्रांड पर 72 साल बाद क्या विवाद
Rajasthan: 'आई लव यू, उठ जा यार' एक वीरांगना की पुकार, जिसने पूरे हिंदुस्तान की आंखें नम कर दीं
बुद्ध पूर्णिमा की राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
Haryana: खाली क्लासरूम में छात्र ने महिला टीचर के साथ कर दिया वो वाला कांड, मुस्कराती हुई टीचर भी देती रही उसे प्यार से....अब हो गया....
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद Hanuman Beniwal ने पीएम मोदी से कर डाली है ये मांग, कहा- हमारे देश के निर्णय अमेरिका के राष्ट्रपति...