विदिशा, 7 मई . विदिशा के चक्कपटनी के पास मंगलवार की रात जबलपुर से इंदौर जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में उतर गई. गनीमत रही कि हादसे में काेई जनहानि नहीं हुई. यात्रियाें काे मामूली चाेटें आई है. हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे. बुधवार सुबह दूसरी बस से सभी यात्रियाें काे आगे रवाना किया गया.
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर रात करीब तीन बजे की है. जबलपुर से इंदौर जा रही यात्री बस हादसे का शिकार हाे गई. बस के एक हेल्पर के हाथ में चोट लगी. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं बस सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं. हादसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे. बस के खेत में उतरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों और ग्रामीणों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. सूचना के बाद माैके पर पहुंची ग्यारसपुर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यात्री बुधवार सुबह 8:30 बजे तक सड़क किनारे बैठे रहे. कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों ने यात्रियों की मदद की. यात्रियों में छोटे बच्चे और महिलाएं भी थे.
थाना प्रभारी सीमा राय ने बताया कि पुलिस ने बस मालिक से संपर्क किया. इसके बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई. सुबह 9 बजे शक्ति बस से सभी यात्रियों को भोपाल रवाना किया गया.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
Ajay Devgan की फिल्म रेड 2 ने भारतीय बाजार में दिखाया जलवा, पहले सप्ताह में किया है इतने करोड़ का बिजनेस
पर्यटन नगरी माउंट आबू में मौसम ने बदला मिजाज, तेज बारिश के बीच सैलानियों ने बादलों और हरियाली का लिया लुत्फ
पेशाब क्यो नही रोकना चाहिए. यूरिन रोकने से होने वाले नुक़सान‹ ˠ
खाने के बाद छाछ पीने का राज, फायदे जो आपको चौंका देंगे!
'जीभ' को 'तालु' से लगाने पर मिलेंगे ये गजब के फायदे, मात्र 1 मिनट में दिखने लगेगा लाभ‹ ˠ