बलरामपुर ,15 मई . उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में काेतवाली देहात अंतर्गत चकवा पुलिस चौकी के पास भयंकर सड़क हादसा हो गया. ओवरटेक करते समय कार पीछे से ट्रक में घुस गई. इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने गुरुवार काे बताया कि काेतवाली देहात क्षेत्र में बीती देर रात लगभग डेढ़ बजे ओवरटेक के दाैरान अर्टिगा कार ट्रक घुस गई. हादसे में पांच मृतकाें की पहचान जीतेंद्र कुमार (35), फूलबाबू (35), विजय गाैतम (40), शिवकुमार (22) और आदित्य (8) के रूप में हुई हैं. मृतक गोंडा जिले के इटियाथोक निवासी हैं, जो एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने श्रावस्ती से गाेंडा जा रहे थे. तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. हादसे में आठ लाेग घायल हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. शुरूआती जांच में पता चला है कि कार में बच्चों सहित कुल 13 कुल लोग सवार थे. पुलिस ने ट्रक काे कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. उधर देर रात ही हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया है. उन्हाेंने डाॅक्टराें काे घायलाें काे बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं.—————
/ प्रभाकर कसौधन
You may also like
आंखों की रोशनी पर प्रदूषण का कहर, बचाव के आसान उपाय!
भीलवाड़ा हाईवे पर आग का तांडव! सड़क पर दौड़ता ट्रेलर बना आग का गोला, कई घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
Rashifal 16 may 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला रहेगा दिन, आपका हर काम होगा पूरा, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
Recipe: एग पास्ता के साथ अपने दिन को बनाएं खास, नोट कर लें आसान रेसिपी
IPL 2025: गुजरात टाइटंस में जोस बटलर की जगह ले सकते हैं कुसल मेंडिस