देहरादून, 02 मई . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शासकीय आवास पर नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में हाल ही में हुई घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में उच्चाधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को राज्य में अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि नैनीताल में पीड़िता को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए. इस घटना पर अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ हर स्थिति पर नजर रखने को कहा है. हमारी सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है.
उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों की ओर से सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफ़वाह फैलाने पर तत्काल उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही वैरिफिकेशन अभियान को भी तेज करने के लिए निर्देश दिए.
उत्तराखंड की पवित्र भूमि और इसकी अस्मिता के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
—-
/ राजेश कुमार
You may also like
शादी से पहले पार्टनर से पूछें ये 5 सवाल, 7 जन्मों तक मजबूत रहेगा रिश्ता, नहीं आएगी तलाक की नौबत 〥
मौलवी साहब ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था देखें Video 〥
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट 〥
OMG: 1वीं मंजिल से नीचे गिरी दो साल कि बच्ची, जाबाज़ डिलीवरी बॉय ने ऐसे किया कैच, आप भी देखें 〥
पैसे वाला पेड़: जहां सिक्कों की भरमार है