बेंगलुरु, 15 अप्रैल . अमेरिका की दिग्गज एथलीट और ओलंपिक चैंपियन डालिला मुहम्मद को टीसीएस वर्ल्ड 10के बेंगलुरु 2025 के लिए इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसडर घोषित किया गया है. वह 27 अप्रैल (रविवार) को होने वाली इस प्रतिष्ठित दौड़ के 17वें संस्करण में विशेष रूप से शिरकत करेंगी.
400 मीटर हर्डल रेस में दुनिया की सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार डालिला मुहम्मद दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता (गोल्ड-2016, सिल्वर-2020) और पूर्व वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं. उन्होंने 2019 में अमेरिका ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में 400 मीटर हर्डल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 52.20 सेकंड में दौड़ पूरी की थी, जो 2003 से चला आ रहा रिकॉर्ड था. इसके बाद उन्होंने उसी साल दोहा वर्ल्ड चैंपियनशिप में इसे और बेहतर करते हुए 52.16 सेकंड का रिकॉर्ड बनाया. डालिला ने रियो 2016 ओलंपिक में गोल्ड और टोक्यो 2020 ओलंपिक में 400 मीटर हर्डल फाइनल में 51.58 सेकंड का शानदार समय निकालते हुए सिल्वर मेडल जीता था. उस ऐतिहासिक रेस में सिडनी मैकलॉघलिन ने 51.46 सेकंड के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
इवेंट एम्बेसडर बनने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए डालिला मुहम्मद ने कहा, “मैं वर्ल्ड 10के बेंगलुरु के 17वें संस्करण की इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसडर बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मेरी दौड़ की शुरुआत एक लोकल रनिंग क्लब से हुई थी और वही जुनून आज भी कायम है. बेंगलुरु की रनिंग कम्युनिटी के जोश और जुनून को देखने का मुझे बेसब्री से इंतजार है.”
ट्रैक के बाहर भी डालिला मुहम्मद खेलों में विविधता और समान अवसरों की पक्षधर हैं. वे युवा एथलीट्स को मेंटर करने और उन्हें प्रोत्साहित करने का भी काम करती हैं.
प्रोकैम इंटरनेशनल के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक सिंह ने कहा, “हम डालिला मुहम्मद का टीसीएस वर्ल्ड 10के बेंगलुरु 2025 में इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसडर के रूप में स्वागत करते हुए बेहद गर्वित हैं. ट्रैक पर उनकी उपलब्धियां और युवाओं को प्रेरित करने का जज़्बा उन्हें एक शानदार रोल मॉडल बनाता है.”
टीसीएसवर्ल्ड 10के बेंगलुरु 2025 का आयोजन 27 अप्रैल को किया जाएगा, जिसमें कुल 210,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि रखी गई है.
—————
दुबे
You may also like
बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2' का शानदार प्रदर्शन जारी, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
Sundar Pichai Security Expenses By Google : गूगल CEO सुंदर पिचाई की सुरक्षा पर खर्च होते हैं करोड़ों रुपये
सौरभ हत्याकांड: 'वो प्रेग्नेंट है, बेल दे दीजिए हुजूर…' मुस्कान के वकील की दलील पर कोर्ट का जवाब सुन फफक-फफक कर रो पड़ा साहिल
Sensex and Nifty Post Over 1% Weekly Gains Amid Global Optimism, Strong GST, and Foreign Inflows
Online Fuel Business: ऑनलाइन पेट्रोल-डीजल का बिजनेस जल्द बना देगी करोड़पति. यहां देखें उसकी पूरी डिटेल 〥