नई दिल्ली, 28 मई . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली से सीआरपीएफ जवान मोती राम जात को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उस पर पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) को देश की संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां साझा करने का आरोप है.
एनआईए की जांच में सामने आया है कि आरोपित 2023 से जासूसी की गतिविधियों में सक्रिय था और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचा रहा था. जांच एजेंसी ने यह भी पाया कि मोती राम को इन सूचनाओं के बदले अलग-अलग माध्यमों से पैसा भी मिल रहा था.
एनआईए ने उसे दिल्ली से हिरासत में लिया और फिलहाल पूछताछ जारी है. पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत ने आरोपित को 6 जून तक एजेंसी की हिरासत में भेजा है. एनआईए अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इसमें और कौन-कौन शामिल था और क्या कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
वूमेन अंडर-15, 19, 23 व वूमेन सीनियर वर्ग के हुए प्रारम्भिक चयन ट्रायल
अब स्लो चार्जिंग को कहो बाय-बाय! Google का ओरिजिनल 30W एडाप्टर: आपके Pixel फ़ोन के लिए सबसे सही
राज्य स्तरीय योग ओलम्पियाड में चमकी मुरादाबाद की छात्रा रोनी और छात्र नैतिक
सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पदों पर 30 मई से लगेंगे भर्ती शिविर : डीआईओएस
हाई कोर्ट ने आजसू कार्यालय अगलगी मामले के दो आरोपितों को दी जमानत